Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नाला निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी, बड़ी कारवाई के दिए संकेत


By : Dhiraj Singh


बलिया: तिखमपुर में सड़क किनारे बन रहे नाले का निरीक्षण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को किया। नाला निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्थान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार को फटकार लगाते हुए निर्माण की प्रगति के संबंध में पूरी रिपोर्ट तलब की। 


उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए इस नाले का निर्माण हो रहा है, और अगर समय से कार्य नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े तो यह क्षम्य नहीं है। कार्य के प्रति लापरवाही पर नाराज जिलाधिकारी ने शासन स्तर से कारवाई के लिए रिपोर्ट भेजने के संकेत दिए। 


निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई जगह कार्य बाधित है। एकाध जगह अतिक्रमण भी मिला। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इधर के कई मोहल्लों के पानी के निकास के लिए यह नाला निर्माण जल्द से जल्द कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है, लिहाजा तत्काल सभी बाधाओं को दूर कर निर्माण में तेजी लाई जाए। जितना जल्दी हो सके निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर करके पूरा किया जाए।

No comments