Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बसुधरपाह में पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ



हल्दी, बलिया । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ, भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन नि:शुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर 2023 का  शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल बसुधरपाह में पूज्य गुरुदेव पंडित श्री सुधाकर पाण्डेय जी,पौरोहित्य प्रशिक्षक अंकित पाण्डेय एवं प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण तथा पूजन- पाठन से किया गया।

इस अवसर पर गुरुदेव पंडित श्री सुधाकर पाण्डेय ने समाज में पौरोहित्य के धर्म और महत्व का वर्णन किया। पौरोहित्य प्रशिक्षक अंकित पाण्डेय ने संभाषण का प्रारंभ स्वस्तिवाचन से करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे इस निःशुल्क प्रशिक्षण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए हमारी संस्कृति में संस्कृत के महत्व का व्याख्यान किया साथ ही बताया कि पुरोहित का समाज के प्रति क्या कर्तव्य होता है, जो हमारी भारतीय परंपराओं का जन्म से मृत्यु तक पालन करवाने में अपनी भूमिका निभाता है और एक परंपरागत समाज का निर्माण कराता है।अंततः उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं ने इस अभियान से अधिकाधिक जन मानस को जोड़ने का शपथ लिया।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments