29 अगस्त को होगा हलवाई ट्रेड का साक्षात्कार (इंटरव्यू )
बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनातर्गत वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जनपद में बढई, लोहार, राजमिस्त्री, कोहार, बसफोर, मोची, हलवाई, दर्जी ट्रेड का आवेदन 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 03 जुलाई से 03 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें हलवाई तथा दर्जी को छोड़कर शेष ट्रेड के आवेदन 28 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं तथा हलवाई ट्रेड का साक्षात्कार (इंटरव्यू ) 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला ग्राम उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में होगा। सभी आवेदन को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ में लाना अनिवार्य है, जिससे अभ्यर्थी का मिलान किया जा सके। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त की जा सके।
By Dhiraj Singh
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments