3 अगस्त को आएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
बलियाः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का आगमन जिले में 3 अगस्त को होगा। उनका हेलीकॉप्टर सुबह 11:30 बजे पुलिस लाईन में उतरेगा। इसके बाद 11:45 बजे भाजपा कार्यालय, जीराबस्ती जाएंगे और पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद दोपहर 12:55 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेगे। वहां जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक व प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद 3:40 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक डिप्टी सीएम श्री मार्य के आगमन की तैयारियों के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने हेलीपैड से लेकर मीटिंग हॉल व अन्य जगहों पर तैयारी सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम डीपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, डीडीओ राजितराम मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
By Dhiraj Singh
No comments