बिना नंबर प्लेट लगाएं लाल बालू, कोयला आदि लादे ओवरलोड ट्रकों का एनएच 31 पर हो रहा है परिवहन, खनन व परिवहनविभाग ने साधी चुप्पी
बलिया : बिना नंबर प्लेट लगाएं ओवरलोड ट्रक बिहार व झारखंड से लाल बालू, कोयला आदि लादकर धड़ल्ले से जय प्रभा सेतु के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग 31 होकर ट्रकों का आना-जाना जारी है। परिवहन विभाग,खनन विभाग आंख कान बंद किए हुए हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जयप्रदा सेतु के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक लाल बालू, झारखंड से कोयला व अन्य सामग्री ओवरलोड लादकर धड़ल्ले से उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जा रहे है। तीन ट्रकों को पास कराने के लिए व्यापार कर, खनन विभाग, वन विभाग व संभागीय विभाग जयप्रभा सेतु के करीब एजेंट रख लिये है। जो खुलेआम लेनदेन करा कर ट्रकों को पास करा रहे हैं। इस संबंध में कई बार वहां के चेक पोस्टों पर उक्त विभागों के कर्मचारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया, किंतु किसी ने भी इस बाबत मुंह खोलना उचित नहीं समझा। इस संदर्भ में क्षेत्रिय लोगों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
By Dhiraj Singh
No comments