Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अलग अलग वार्डों में दो ट्रांसफार्मर जलने से 5 हजार की आबादी प्रभावित

 


रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नं आठ व दो में बीते चार दिनों से 100,100 केवीए के दो ट्रांसफार्मर जलने से पांच हजार की आबादी प्रभावित हैं। इधर अगस्त माह से 24 घंटे में 8 से 10 घंटे ही रेवती नगर क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति हो रही है । उसमें भी एक घंटे में एक दर्जन बार से अधिक बिजली टिप कर जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बिजली के आने जाने के कारण बिजली संबंधित कोई कार्य ढंग से नहीं हो पा रहा है। किसान तो किसान कुटीर उद्योग धंधे,आटा चक्की वाले परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली तथा बीच बीच में ट्रांसफार्मर जलने से आम आदमी तो वैसे ही परेशान हैं, बच्चों व महिलाओं का रात में घंटा दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया है। बिजली की अघोषित कटौती से आमजन व्यथित हैं वही जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।


पुनीत केशरी

No comments