Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में 90 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा क्विट इंडिया मूवमेंट पर निकाली गई रैली

 



बलिया : 90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस पूनिया, प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को क्विट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत रैली निकाली गई, जो बटालियन से प्रारंभ होकर कुंवर सिंह चौराहा होते हुए टीडी कॉलेज चौराहा एवं जिला मुख्यालय से होकर गुजरी। इस दौरान जनता में संदेश गया कि भारत छोड़ो आंदोलन 1942 गांधी जी के तीन सबसे प्रमुख आंदोलन में से एक था (उनके अन्य दो आंदोलन थे 1920- 22 असहयोग आंदोलन एवं 1930 का सविनय अवज्ञा आंदोलन)। जैसा कि नाम से स्पष्ट है इस आंदोलन में पूर्ण स्वराज की मांग प्रबलता से रखी गई। एक अंतरिम सरकार बनाने का सुझाव दिया गया, और अंग्रेजी राज का भारत से समाप्ति के लिए अंतिम आवाहन किया गया। इस आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यह 9 अगस्त 1942 को शुरू हुआ था। 14 जुलाई 1942 को वर्धा में हुई कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक में गांधी जी को आंदोलन की औपचारिक शुरुआत के लिए अधिकृत किया गया। 8 अगस्त 1942 को मुंबई में कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसमें अंग्रेजों से भारत छोड़ने और एक काम चलाऊ सरकार की गठन की बात की गई । क्विट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया, तथा कैडेटों ने राष्ट्रीय गीत गया। इस रैली को सफल बनाने में 90 यूपी बटालियन के सूबेदार रमेश बहादुर आले और ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार जगबीर सिंह के साथ 4 पीआई स्टाफ और 82 कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


By Dhiraj Singh

No comments