Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिदान दिवस में बलिया आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

 



परिवहन मंत्री ने डीएम, एसपी संग तैयारियों का लिया जाएजा


बलिया: जनपद के लिए गौरवशाली दिन 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस इस वर्ष भी पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डीएम रवींद्र कुमार व एसपी एस आनंद के साथ बलिदान दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम को उसके गरिमा के अनुरूप मनाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। कहा बलिया के लिए 19 अगस्त का दिन गौरवशाली है। 1942 में इसी दिन बागी बलिया के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर ब्रिटिश हुकुमत से लोहा लेते हुए जिला कारागार का दरवाजा खोल, जेल मे बंद अपने साथी क्रांतिकारियों को आजाद कराया था। तब बलिया 14 दिनों के लिए आजाद हुआ था। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में विद्रोही तेवरों की वजह से ही बलिया को बागी बलिया भी कहा जाता है। 




चाहे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात हो या फिर उनसे लोहा लेने की, महर्षि भृगु की धरा के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी से पांच साल पहले ही आजाद भारत माता का दर्शन कर लिया। बागी बलिया के सपूतों ने न सिर्फ ब्रिटिश सरकार को उखाड़ने का काम किया, बल्कि बलिया को राष्ट्र घोषित कर यहां एक समानांतर सरकार भी बनाई, जिसका नाम रखा गया स्वतंत्र बलिया प्रजातंत्र। हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकी। बागी बलिया चित्तू पांडे की अगुवाई में 19 अगस्त 1942 को आजाद घोषित हो गया था। क्रांतिवीरों की याद में बलिया बलिदान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष संभवतः बलिया बलिदान दिवस के विशेष आयोजन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। इस दौरान मंत्री ने पुलिस लाइन ग्राउंड व जिला जेल परिसर का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।



By Dhiraj Singh

No comments