Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नई पेंशन व्यवस्था एवं बायोमेट्रिक के विरोध में लामबंद हुए शिक्षक

 



बलिया : भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति 2020, नई पेंशन व्यवस्था एवं बायोमेट्रिक के विरोध में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयीय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुऑक्टा)  के आह्वान पर बलिया जनपद के महाविद्यालयों के शिक्षक मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित धरना एवं प्रदर्शन में शामिल हुए। 


धरने की अध्यक्षता जनकुऑक्टा के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश राय और संचालन जनकुऑक्टा के महामंत्री डॉ. अवनीश चंद पांडे ने किया। धरने को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति की विसंगतियों, नई पेंशन व्यवस्था की खामियों और बायोमेट्रिक प्रणाली की सीमाओं को उजागर किया। शिक्षकों ने राज्य सरकार को चेताया कि अगर सरकार महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने के फैसले को वापस नहीं लेती है तो इस विरोध को राष्ट्रव्यापी रूप दिया जाएगा। साथ ही, नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने और नई पेंशन व्यवस्था की जगह पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग भी धरने में पुरजोर तरीके से उठाई गई। 


जनकुऑक्टा के पदाधिकारियों द्वारा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर उनसे ज्ञापन में उल्लिखित मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया।


धरने में डा० उमेश सिंह, डा० जयशंकर सिंह, डा० संतोष सिंह, डा० सुबोध कांत तिवारी, डा० अनिल तिवारी, डा० विवेकानंद देव पाण्डेय, डा० विनीत कुमार राय, प्रो० निशा राघव, प्रो० भारतेंदु मिश्र, प्रो० अशोक सिंह, डा० मनोज पाण्डेय, डा० सुरेश यादव, डा० राजू कुमार सिंह, डा० ऋषि विवेक धर, प्रो० फूलबदन सिंह, प्रो० बृजेश सिंह त्यागी, प्रो० अशोक यादव, प्रो० उदय पासवान, डा० कृष्ण कुमार सिंह, डा० समरजीत सिंह, डा० पंकज प्रेम, डा प्रो० अजय कुमार पाण्डेय, डा० सूबेदार प्रसाद समेत जिला शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजमंगल यादव समस्त कर्मचारियों सहित मौजूद रहे।



By Dhiraj Singh

No comments