Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोक कल्याणार्थ हरि-कीर्तन सम्पन्न




दुबहर, बलिया : क्षेत्र के नगवा गांव स्थित बाबा गरीबा नाथ शिव मंदिर पर "श्री गरीबा नाथ सेवा समिति" के तत्वावधान में ग्रामीणों के सहयोग से कराए गए 24 घंटे का लोक कल्याणार्थ हरि-कीर्तन का कार्यक्रम सोमवार की शाम विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। पं0 अवनीश उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत भगवान शिव की पूजन कराई।

हरि-कीर्तन में गायघाट, बिहार की गायिका कुमारी प्रीति सिंह एवं सिकंदरपुर, बलिया की गायिका कुमारी प्रीति राय ने विदेशिया, गोड़उ, निर्गुण, लाचारी, झूमर, भोजपुरी गीतों, कजरी आदि धुनों पर कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। इसके अलावा गायक अशोक मधुकर, वीर बहादुर यादव, सुमन व्यास, भोला पाठक, बब्लू ब्यास आदि कलाकारों ने सहभागिता की। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश्वर यादव, विष्णुदेव चौधरी, प्रमोद चौबे, श्रीकृष्ण यादव, विकास चौबे,  गणेश यादव, बरमेश्वर यादव, दिनेश पाठक, परमेश्वर यादव, राधा पाठक, पोंगा घुड़सवार, कृष्णा यादव, श्रीभगवान पाठक, रामजी प्रसाद, लल्लन यादव, मनीष यादव, संतोष साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments