Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का ज़िलाधिकारी में लिया जायज़ा




बलिया। 2 अगस्त से शुरू हुई पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा बुधवार को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच हुई। ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार ने भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षा की सुचिता का जायज़ा लिया। गणेश प्रसाद इंस्टिट्यूट में निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र व्यस्थापक, पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी कड़ाई से संपन्न कराई जाए। कहीं भी कोई दिक़्क़त हो तो तत्काल मुझे सूचित करेंगे।


उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के बारे में जानकारी ली तो पाया कि गणेशी इंस्टिट्यूट में तैनात कांस्टेबल में से एक कांस्टेबल अनुपस्थित हैं। निरीक्षण के दौरान साथ में मौजूद एसपी एस.आनंद ने अनुपस्थित कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। केंद्र पर्यवेक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में 140 में से 106 विद्यार्थी उपस्थित हैं और 34 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए हैं। इसके अलावा ज़िलाधिकारी ने अन्य दो केंद्रों पर भी हो रही परीक्षा पर भी फ़ोन के ज़रिए निगरानी रखे रहे।


By Dhiraj Singh

No comments