सफाई कर्मचारी विहीन है मंगल पांडेय का पैतृक गांव
दुबहर:- एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश में स्वच्छता लाने के लिए प्रयासरत है ,यह अभियान सरकार के महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है।
वहीं दूसरी तरफ शहीद मंगल पांडे के गांव नगवा में एक भी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दस हजार की आबादी वाला यह गांव सफाई कर्मचारी विहीन हो गया है।
सफाई कर्मचारी नहीं होने की वजह से गांव में जगह-जगह जंगल झाड़ लगा हुआ है तथा जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है।
बरसात के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए कीटनाशकों का छिड़काव सफाई कर्मचारियों के द्वारा कराया जाता है लेकिन गांव में एक भी सफाई कर्मी नहीं होने के वजह से डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारियों का फैलाव होने की आशंका बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव में तत्काल सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कराने की अपील की।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments