साइबर अपराधियों के द्वारा की गई खाते से चोरी
रामगढ़। बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ साधु सिंह पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा एक क्षमाह के भीतर छह लाख पांच हजार रुपए बिना उनके जनकारी के निकाल लिया गया जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए उन्होंने बैरिया पुलिस को लिखित तहरीर देकर उल्लेख किया है कि मेरे गांव का एक लड़का एचडीएफसी बैंक शाखा बैरिया में दो माह पूर्व मेरे से बोल कर खाता खुलवाया गया । और मेरे खाते से लेनदेन करते रहे साइबर ठगों ने कुल छः लाख पांच हजार रुपए की ठगी अब तक की है जानकारी होने पर मैं बैंक शाखा प्रबंधक से मिलकर शिकायत किया उन्होंने मेरे खाते को बंद कर दीया अभी भी मेरे खाते में ₹95000 अवशेष बचा है यह पैसा कहां से आया और कहां गया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं वाध्य होकर पुलिस के शरण में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर गुहार लगाई । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बैरिया धर्मवीर सिंह ने कहा कि हमें तहरीर मिली है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी ।
रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र
No comments