लाइनमैन की पिटाई करने वाला गिरफ्तार
बलिया : बैरिया विद्युत उपकेंद्र के संविदा पर तैनात लाइनमैन उमेश वर्मा की तालिबपुर निवासी कन्हैया चौरसिया द्वारा शनिवार को पिटाई करने एवं जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में बैरिया पुलिस ने आरोपी को धारा 323, 504, 506,353 आईपीसी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर तैनात लाइनमैन उमेश वर्मा तालिबपुर में पेड़ की टहनियों की छटाई कर रहा था कि किसी बात को लेकर कन्हैया चौरसिया के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद कन्हैया चौरसिया ने लाइनमैन की पिटाई कर दी। लाइनमैन उमेश वर्मा ने थाने में मामला पंजीकृत कराया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
By Dhiraj Singh


No comments