खेत मे पेड़ से गमछा लगाकर झूला अधेड़, मौत
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव में शनिवार की सुबह एक 45 वर्षिय व्यक्ति ने अपने खेत में जाकर गमछा पेड़ में बांधते हुए फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि टेंगरही निवासी कमलेश सिंह पुत्र स्व इंद्रदेव सिंह उम्र 45 वर्ष अपने खेत में जाकर शनिवार की अहले सुबह गमछा से एक पेड़ के सहारे फांसी लगा लिया।जिससे उसकी मौत हो गयी। लोगों के सूचना पर शव को कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पूछताछ से पता चला है कि उक्त मृतक व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था। जिसका इलाज चल रहा था।
By Dhiraj Singh


No comments