जेएनसीयू में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस
By Dhiraj Singh
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अतिथि वक्ता डॉ. आराधना मिश्र, बीएएमएस, बीएचएमएस और डीएनवाईएस इनफर्टिलिटी, बक्सर की सीईओ रहीं। डॉ. आराधना ने कहा कि ब्रेस्टफीडिंग बच्चों के लिए अमृत के समान है। स्तनपान करने वाले शिशु को पर्याप्त मात्रा में संतुलित पोषण मिलता है। इसके जरिए शिशु को कई तरह की एंटीबॉडीज मिलती हैं, जो शिशुओं को अनेक प्रकार के संक्रमण ,एलर्जी और दूसरे कई रोगों से बचने के लिए जरूरी इम्यूनिटी प्रदान करती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से माता एवं शिशु संबंधित मृत्यु तथा जीवन आंकड़ों में कमी करने में सहयोग कर पाएंगे। कहा कि हमारे देश की महिलाएं सशक्त हैं, उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। भारतीय महिलाओं की विश्व पटल पर ख्याति एवं उपलब्धि को बताते हुए उन्होंने भारतीय स्तनपान परंपरा के प्राचीनतम रूप का उल्लेख किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रंजना मल्ल ने कहा कि सरकारी कार्यालय मॉल, दुकानों, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों में ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए अलग से कमरे होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तृप्ति तिवारी, स्वागत उद्बोधन सुश्री सौम्या तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. संध्या ने किया। इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा सहित विश्वविद्यालय परिसर के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments