गंगापुर की प्रधान प्रतिभा यादव ने किया ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन
रामगढ़। विकास खंड बेलहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर में ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलवार के दिन बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती प्रतिभा यादव ने फिता काट कर नये ग्राम पंचायत सचिवालय का ग्रामीणों की समस्या के निवारण हेतु शुभारंभ किया । और कहा कि ग्राम पंचायत की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए कटिबद्ध हूँ। पंचायत में किसी काम के लिए भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है।विजय यादव ,बसन्त कुमार सिन्हा,अरुण पांडे राजलू, तेज नारायण मिश्रा, नंद गोपाल शर्मा उमा सिंह ,मुन्ना चौबे ,अक्षय लाल ,विनोद यादव, निर्मल खरवार, विशाल ओझा, कोमल यादव मंजूर हूसेन, अशोक मिश्रा गणेश यादव श्रीं मति धन कुमारी, कलावती देवी, शनिचरी देवी रेखा यादव , सहित्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम सफल होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र
No comments