Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राजस्व विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार




 जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एसीबी ने गुरुवार को राजस्व विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.एसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एक शिकायतकर्ता ने नाजिर तहसील कार्यालय खग के वरिष्ठ सहायक और प्रभारी फैयाज अहमद शोरा के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ एसीबी श्रीनगर से संपर्क किया.इसमें संपत्ति विवाद के उसके मामले को संबंधित तहसीलदार की अदालत में जल्द सूचीबद्ध करने के लिए रिश्वत की मांग का आरोप लगाया गया था।

बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता का मामला कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसीलदार खग की अदालत में विचाराधीन है. शिकायत के अनुसार, आरोपी मामले की सुनवाई में देरी कर रहा है. सुनवाई में तेजी लाने का अनुरोध करने पर उसने मामले को सूचीबद्ध करने के लिए 2000 रुपये की रिश्वत मांगी.

एसीबी ने बताया, "जांच के दौरान, एक टीम का गठन किया गया जिसने शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत की मांग करते और रिश्‍वत स्वीकार करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

"आरोपी के पास से मौके पर ही पैसे बरामद कर लिए गए. उसकी पहचान बडगाम के बीरवाह निवासी फैयाज अहमद शोरा के रूप में हुई है."


डेस्क

No comments