Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू नदी के कटान से पलायन जारी



बलिया । सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी पर लगातार कटान जारी हैं। जिसका घर कटान के मुहाने पर आ रहा हैं। वे लोग अपने जरूरत के समान के साथ अतिरिक्त ईट, चौकठ, चौकी आदि जितना भी सामान निकाल सकता हैं। उसे निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे है। फिलहाल जिनके घर कटान के मुहाने पर आ गया हैं। उसमें पतरु यादव, विशुन यादव, लालपति यादव शामिल है। ये सभी लोग अपना सामान समेटने में लगे है। उधर जो कटान पीड़ित गोपाल नगर टाड़ी छोड़कर जा चुके है। उसमें से कुछ परिवार सुरेमनपुर पुराने रेलवे लाइन पर मड़हे आदि लगाकर अपने परिवार व माल मवेशियों के साथ रह रहे हैं। वही कुछ परिवार गोपाल नगर बालू पर उधार की जमीन लेकर तत्कालिक तौर पर रह रहे है।जमीन के मालिक से इन लोंगो ने कहा हैं कि एक महीने के बाद वे कही और जमीन मिलने पर चले जायेंगे। गोपाल नगर टाड़ी पर जो लोग पाला पलानी डाल रहे है। उनमें सुरेश यादव, अनिल यादव, रबीन्द्र यादव, ओमप्रकाश यादव व रमाशंकर यादव शामिल है। इन लोंगो के सामने फिलहाल बरसात से बचाव के लिए मड़हे लगाने की समस्या हैं। उक्त लोंगो का कहना हैं कि सरकारी स्तर पर अभी तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिली हैं। हमलोंग चाहते है कि सरकार हमारे रहने के लिए जमीन व सरकारी आवास दे। उक्त के संदर्भ में उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि वे कटान पीड़ितों को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कार्यवाही कर रहे है। जल्द ही कटान पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।


By Dhiraj Singh

No comments