Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

मनियर बलिया। प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर नोजा कानवेन्ट स्कूल छितौनी ,दी न्यू होरीजन एकेडमी एंड  टेक्नालाँजी स्कूल मनियर , आर एम सन् सीटी पाब्लिक स्कूल पिलुई मनियर सहित तमाम विद्यालयों पर पर शान से लहराया तिरंगा। वही खंड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिंह प्रज्ञा पाब्लिक स्कूल पर बतौर मुख्य अतिथि झंडारोहण किये। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश सिंह ,आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी मनियर मुकेश सिंह सपरिवार, ग्राम प्रधान घाटमपुर पुष्पा देवी, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 15 विजय यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरवार ककरघट्टी पारसनाथ तिवारी मौजूद रहे ।



  

सभी स्कुलो पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया मन मोह देने वाली झाँकिया भी निकाली गयी जो आक्रसक का केन्द्र रही  जिसमें स्कूली बच्चो में  अनुज कुमार राजभर एवं प्रज्ञा पाल का भाषण एवं नंदिनी सिंह की सीमा पर शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर आने पर  जो मार्मिक माहौल होता है उस पर जीवंत प्रस्तुति गीत को लोगों ने खूब सराहना की। इस मौके पर अपने अपने  विद्यालय के प्रबंधक जैसे  पराशर मुनि पाल रामजी सिह, संतोष उपाध्याय , राजेश सोनी  ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।





इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अध्यापक अध्यापिकाओं का भरपूर योगदान मिला। जिसमें प्रमुख रुप से चंद्रमा मिश्रा ,देवेंद्र वर्मा, नीरज कुमार, गोपाल वर्मा, लल्लन गुप्ता, इंदु मिश्रा, रुचि कला सिंह ,अभिलाषा मिश्रा, संगीता पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम के समापन के दौरान मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार वीरेंद्र सिंह ने किया।

प्रदीप कुमार तिवारी





No comments