Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोड़ एक्सीडेंट में एक युवक की मौत दुसरा घायल

 



मनियर, बलिया । क्षेत्र के निपनिया गांव के पास शुक्रवार की शाम 3:00 बजे  ट्रक की चपेट में वाईक सवार दो युवक आ  गये ।  मौके पर एक की मौत हो गयी दुसरा घायल हो गया ।मौका पाकर ट्रक चालक गाडी़ लेकर भागने में सफल रहा सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आयी व पंचनामाकर पोस्टमार्टम हेतु जिलास्पताल भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी कमलेश चौहान 32 वर्ष पुत्र राम दोहाई चौहान व नागेश्वर चौहान 30 वर्ष पुत्र रामाश्रय चौहान  वाईक पर सवार होकर मनियर से गावं जा रहे थे।



 बाईक नागेश्वर चौहान चला रहा था । ज्यो ही निपनिया गावं के पास पहुचे थे कि सिकन्दरपुर से मनियर की तरफ आ रही ट्रक की चपेट में दोनो युवक  आ गये जिसमें कमलेश चौहान की मौके पर मौत हो ।जबकि नागेश्वर चौहान बुरी तरह से  घायल हो गया घायल युवक को ईलाज हेतु सिकन्दरपुर ले जाया गया । सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आयी ।व शव को अंत परीक्षण के लिये जिलाअस्पताल भेज दिया ।वही पत्नी सुखीया देवी व पिता  रामदोहाई का रोते रोते बुरा हाल था इस संबन्ध मे पुछे जाने पर थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिह ने बताया कि रोड़ में निपनिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments