Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेड क्रॉस सोसाइटी ने अनोखे अंदाज में बच्चों के संग मनाया स्वतंत्रता दिवस बच्चों को खिलाई मिठाई और दिया उपहार




दुबहर, बलिया : मंगलवार को आजादी के 77 वें वर्षगांठ पर इन्दिरा जूनियर हाईस्कूल नगर क्षेत्र के बच्चों एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा वाटर बोतल एवं लंच बॉक्स का वितरण किया गया।

   सर्व प्रथम मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा डॉ आर बी यादव का स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विभा पाण्डेय द्वारा बैच लगाकर एवं राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं विविध विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा आयोजित किया गया जो बहुत ही मनमोहक था।,

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को वाटर बोतल एवं परिषदीय विद्यालय के बच्चों को लंच बॉक्स व तिरंगे का वितरण किया गया।




अपने संबोधन में अपर जिलाधिकारी द्वारा अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि 15 अगस्त की तैयारी स्कूलों में एक महिने पहले से शुरू हो जाती थीं। उन्होंने इस अवसर पर वीर सपूतों, सेनानियों को नमन करते हुए यह बताया कि ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जानें गवांई है तब जाके हमें ये आजादी मिली है, उन्होंने अपने बचपन की एक कविता माखन लाल चतुर्वेदी की रचित -

       मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देंना फेंक।

       मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ पर जायें वीर अनेक।

सभी बच्चों को आजादी की शुभकामनाएं दी।

मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा सम्बोधन में बच्चों को शुभ कामना देते हुए अपने बचपन को याद कर एक गीत गाया -

     इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखा व चल के, ये देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के।

सभाषद सूरज तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से प्रस्ताव रखा की रेड क्रॉस सोसायटी इस विद्यालय को गोद ले ले और आप द्वारा इस विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाय, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपनी सहमति दी।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी बलिया से वाइस चेयरमैन विजय कुमार शर्मा, संरक्षक सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, निर्मला सिंह, शशिकांत ओझा, अजीत, जिला शिकायत प्रबंधक आयुष्मान भारत अनुपम सिंह,सूरज तिवारी, विद्यालय परिवार से प्रभारी प्रधानाचार्य  विभा पाण्डेय, अनुदेशिका नीलम सिंह,नीशु राय, शिक्षा मित्र ममता सिंह, आंगनबाड़ी रेखा पाण्डेय, विंदु सिंह, सीमा शर्मा ,वर्धन पाठक अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ आर बी यादव व संचालन आजीवन सदस्य रेडक्रास नितेश पाठक ने किया।



रिपोर्ट : नितेश पाठक






No comments