बलिया छपरा रेलखंड पर ट्रेन से कटने से 30 वर्षीय युवक की मौत, सनसनी
बलिया : बलिया छपरा रेलखंड के बकुल्हा मांझी रेल स्टेशन के बीच मांझी रेलपुल एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मंगलवार की देर रात कटकर किसी ट्रेन से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके बैरिया थाना की चाँददीयर पुलिस व बिहार के मांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई। जहाँ मौके पर सीमा विवाद को लेकर दोनों प्रान्तों की पुलिस में कॉफी देर तक बाद विवाद होता रहा बाद में मांझी पुलिस ने माना कि घटना स्थल बिहार में है। और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई। उक्त युवक आसमानी रंग जीन्स पहने हुए था और गले मे सफेद रंग का गमछा डाले हुए था।
By - Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments