पोषण माह की निकाली गयी रैली
मनियर, बलिया । राष्ट्रीय पोषण माह के बैनर तले मंगलवार को आंगनबाडी़ कार्यकर्तियो द्वारा कैम्प कार्यालय से रैली निकाली गयी जो पुरे मनियर में भ्रमण की । रैली को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री के विजन सुपोषण भारत (कुपोषण मुक्त भारत) बनाने के लक्ष्य को लेकर 1 सितम्बर से 30सितम्बर 2023 तक हर गांव मे प्रचार प्रसार कर कुपोषण को दुर भगाने के लिए जागरूक करने के उदेश्य से आज रैली निकालकर शुुभारम्भ किया गया ।इस मौके पर शितान्सु गुप्ता, सीडीपीओ मनियर पुनम सिह ,लिपिक प्रमोद अस्थाना,मु० से० उषा देवी ,रेखा वर्मा,कार्यकर्ती रीता सिह, रेखा सिह, सुनीता तिवारी, संजु गुप्ता ,रेनुका पाठक ,रम्भावती देवी, पुष्पा दुबे, बीना पाठक, पिकी यादव ,कृष्णा वर्मा ,सुमन शर्मा आदि कार्यकर्ती मौजुद रही।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments