जानें कब स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को आवंटित होगा विद्यालय
बलिया। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परिषदीय विद्यालयों के गैर जनपदों से बलिया आने वाले अध्यापकों को परिषदीय विद्यालयों का आवंटन 20 और 21 सितम्बर को किया जाएगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने दी। बताया कि 13 व 15 सितंबर को आठ शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया है। जबकि जिले में 274 शिक्षकों का गैर जनपदों से स्थानांतरण हुआ है। अब शेष शिक्षकों को 20 व 21 सिंतबर को विद्यालय आवंटित किया जाएगा।
बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय को जनपद के विद्यालयों का आवंटन एनआईसी की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। बताया कि शिक्षक एवं शिक्षिक की सूची जिनको विद्यालय आवंटन तथा विद्यालयों की सूची में किसी प्रकार विसंगति पाए जाने पर संशोधनपरांत त्रृटिरहित सूची के क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
By-Dhiraj Singh
No comments