Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गंगा नदी से बिहार में भेजी जाने वाली शराब की तस्करी अब और तेजी से पसार रही है पांव

 


बैरिया (बलिया) : दोकटी थाना क्षेत्र के गंगा नदी से बिहार में भेजी जाने वाली शराब की तस्करी अब और तेजी से पांव पसार रही है। यूपी से बिहार को सड़क मार्ग से जाने वाली शराब की खेप को तस्करों ने दोकटी पुलिस के सहयोग से दिन के उजाले में ही बिहार भेजना शुरू कर दिया है।खास बात यह है कि शराब की यह खेप अब नदी के रास्ते नाव से भेजी जा रही है। हैरान मत होइए तस्वीरें झूठ नही बोलती है।यह तस्वीरें दिन के उजाले की है।जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि शराब की तस्करी करने वालों को यूपी पुलिस से कोई खौफ नही है।शराब तस्करों को नाव और नदी का रास्ता इसलिए चुनना पड़ा कि यूपी से बिहार जाने वाली शराब की खेप पर बिहार का प्रशासन सख्त हो गया है।दिनहाड़े गंगा नदी में नाव पर लादी जा रही शराब की पेटियों की यह विडियो बलिया जिले के दोकटी दियारा व पुलिस चौकी लालगंज क्षेत्र के रास्ते से बिहार के दामोदरपुर, जवईनियाँ, बहोरनपुर, सारंगपुर, सुरेमनपुर, गौरा, बरजा आदि गांवो मे धड़डले से जारही है । 



क्षेत्रीय लोगों की माने तो गंगा नदी से जाने वाली शराब की यह खेप बिहार के आरा,छपरा और बक्सर तक आसानी से चली जाती है। क्षेत्र में चर्चाएं आम है कि शराब की खेप बिहार भेजवाने से बड़ा आमदनी का जरिया दूसरा कोई नही है। थोड़ा सा रिस्क बिहार पुलिस का है,यदि उससे बच गए तो यूपी की बलिया पुलिस की सेटिंग आसानी से हो जाती है।नाम न छापने की शर्त पर इस कारोबार को नजदीक से जानने वाले बतातें है कि पहले कई थाने सेट करने पर बलिया से शराब की खेप बिहार जा पाती थी।पर अब बलिया जनपद के सिर्फ दोकटी थाना को सेट करके अभी एक माह पूर्व खुले बकुल्हां गोदाम से सीधे कभी भी शराब की खेप बिहार भेजी जा सकती है।सूत्रों की मानें तो शराब की तस्करी करने वाले अब बिहार से लेकर बलिया तक के रसूखदार शामिल हो गए है। दोनों प्रांतो के रसूखदार अपने अपने इलाके में सेटिंग का काम सम्भालते है।इस काम में ज्यादातर युवा चेहरे शामिल है,जो जल्द से जल्द धनी बनने के लिए कोई भी बड़ा रिस्क लेने को तैयार है।बाकी का इस काम में लगे युवाओं को यह भरोसा है कि कोई भी बात होगी तो उनके आका संभाल लेगे।बहरहाल अवैध शराब के तस्करी का खेल धड़ल्ले से दिन के उजाले में हो रहा है।



बी चौबे

No comments