रागिनी पाठक रेवती ब्लाक कोटेदार संघ की अध्यक्ष मनोनीत
रेवती (बलिया) कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह ने खानपुर ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता रागिनी पाठक पत्नी शिवजी पाठक को रेवती ब्लाक कोटेदार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया है। रागिनी पाठक को ब्लाक कोटेदार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर ग्राम प्रधान खानपुर भारती पाठक, समाजसेवी मनोज पाठक, कोटेदार सरस्वती देवी, टुनटुन गुप्ता ,दिनेश मिश्र, सुशील सिंह, बलदेव चौहान आदि ने खुशी जाहिर की है।
पुनीत केशरी
No comments