गोपाल नगर टाड़ी पर कटान रोकने के लिए शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान
बलिया । सुरेमनपुर दियरांचल के गोपाल नगर टाड़ी गांव को कटान से बचने के लिए तटवर्ती लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी शुरू कर दिया है। गुरुवार को कचहवा बाबा के दिशा निर्देश में हवन, पूजन, हरिकीर्तन व यज्ञ की तैयारी शुरू हो गई है। कचहवा बाबा ने वहां के लोगों को भरोसा दिया है धार्मिक अनुष्ठान के बाद गोपाल नगर टाड़ी गांव सरयू के कटान से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।
By Dhiraj Singh



No comments