Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संपूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतों का निस्तारण तेजी से हो : जिलाधिकारी

 


बलिया। जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के लेकर अपनी-अपनी तहसील में पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनका निस्तारण किया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील रसड़ा में शिकायतकर्ताओं  की फरियाद सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुछ मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। इस मौके पर राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, खाद्य एवं रसद, पीडब्ल्यूडी, विद्युत एवं सिंचाई विभाग सहित कुल 118 मामले संज्ञान में आए, जिनमें से 11 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इन निस्तारित मामलों में एक चिकित्सा विभाग और 10 खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित थे। बाकी विभागों के शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायत पत्र का निस्तारण करने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


लेखपाल को लगाई फटकार


जिलाधिकारी ने चकबंदी लेखपाल अशोक यादव को लोगों के फर्जी दस्तक करवा कर शिकायत पत्र के निस्तारण करने पर चकबंदी अधिकारी को अधिशासी चकबंदी अधिकारी के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करने और पांच दिनों के अंदर शिकायत पत्र के निस्तारण के निर्देश दिए।


दिव्यांगजन के मामले का मौके पर निस्तारण


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सभागार में प्रवेश के समय गेट के पास खड़े दिव्यांगजन राकेश कुमार के राशन कार्ड संबंधित समस्या का समाधान जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित कर मौके पर कराया। राकेश कुमार के पुत्र राजकुमार का नाम ऑनलाइन पंजीकरण में शो कर रहा था लेकिन राशन कार्ड में नाम अंकित नहीं था।


अधिवक्ता संघ  ने दिया ज्ञापन




तहसील रसड़ा के तहसील बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन ज्ञापित किया और बताया कि तहसील में शौचालय की स्थिति सही नहीं है और तहसील की चहारदीवारी भी बदतर स्थिति में है। बताया कि तहसील का रजिस्ट्री ऑफिस जर्जर स्थिति में है। आप तत्काल इस मामले का संज्ञान लें। इस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को संबंधित मामलों की रिपोर्ट पांच दिन के भीतर देने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर एस०पी० एस० आनंद, डीएफओ वी०के० आनंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


बैरिया में भूमि विवाद व विद्युत अनापूर्ति के छाए रहे मामलें



बलिया : स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद के साथ साथ छाया रहा विद्युत अनापूर्ति का मामला । उपजिलाधिकारी ने लोगों के शिकायत पर शख्त रुख अपनाते हुए अवर अभियंता सुनील पॉल को चेताया कि अकारण विद्युत आपूर्ति बाधित की गई तो करूँगा शख्त कार्यवाई। 

दूसरी तरफ गीता देवी बैरिया भूमि विवाद का मामला प्रस्तुत किया। पुराने कोटवां पोस्टऑफिस के पास बार बार विद्युत तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत रवि सिंह, सुनील शर्राफ, विनोद वर्मा सहित एक दर्जन लोगों ने किया। बैरिया में निमियामाई के पास व सोसायटी पर  बार बार तार टूटने की शिकायत धीरज सिंह ने की है , कन्हैया लाल वर्मा निवासी सावन छपरा, दीनानाथ प्रसाद निवासी चक गिरधर, दुलरिया देवी टोला फकरु राय, राम कुमार गुप्ता बहुआरा ने भूमि विवाद का मामला प्रस्तुत किया। इस प्रकार कुल 35 मामले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रस्तुत निस्तारण एक का भी नही हो पाया। सभी मामलों को उचित कार्यवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में पर उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के अलावा क्षेत्राधिकारी उस्मान, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार व लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।



By Dhiraj Singh




No comments