Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नही रहे इण्टर कालेज ताजपुर मुड़ियारी के पूर्व प्राचार्य ददन मिश्र, सांत्वना देने वालों का तांता

 



मनियर, बलिया । इण्टर कालेज ताजपुर मुड़ियारी के पूर्व प्राचार्य व ग्राम पंचायत कोटवाँ निवासी ददन मिश्रा 75 की मृत्यु पीजीआई लखनऊ में मंगलवार को हो गया।मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी बताया जाता है कि वे लम्बे समय से विमार चल रहे थे । उनका अंतिम संस्कार बलिया गंगा तट पर बुधवार को किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र दिव्य प्रकाश मिश्रा ने दी। मौत की खबर सुनते ही सांत्वना देने वालों की तांता लगा रहा। उन्होंने 2011 में इण्टर कालेज से सेवा निवृत हुए थे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments