Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फॉलोअप : रविवार को पकड़े गए राशन मामले में अभी तक दर्ज नहीं हुआ एफआईआर

 


मनियर, बलिया । सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार अनेक कानून बनाती है । इसके बावजूद सरकारी राशन की कालाबाजारी का खेल बदस्तूर जारी है । विगत रविवार के दिन मनियर थाना क्षेत्र के घाटमपुर में शुकुलपुर जाने वाले मार्ग के पास गांव के लोगों ने 17 बोरी गेहूं वैन पर लदा पकड़ा। इसकी सूचना मनियर थाने सहित उच्च अधिकारियों को दी। जिला अधिकारी के निर्देश पर विलंब से मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की। मामले के करीब 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कारवाई  नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में आशंका है कि विभाग इस मामले को रफा दफा करने में लगा हुआ है। ग्रामीणों ने घाटमपुर के रैन बसेरा से वैन पर लादते हुए गेहूं की विडियो  बनाया।उसके बाद जा रही वैन  का भी वीडियो बनाया जो नीले रंग की दिख रही है। ग्रामीणों ने उक्त वैन को  टी एस  बंधे पर रोक लिया एवं अधिकारियों को इसकी सूचना दी । पूरे घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया।ग्रामीणो के अनुसार पुलिस एवं मार्केटिंग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में गोदाम खोला गया जहां पर कई बोरों के मुंह खुले हुए थे।इसके बावजूद भी मार्केटिंग इंस्पेक्टर को सबूत चाहिए था। बताया जा रहा है कि उक्त वैन में रेन बसेरा से ही गेहूं लादा गया था जहां पर घाटमपुर की सस्ते गले की दुकान है। अभी विगत चार माह पूर्व नारी शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की संचालिका प्रेमा देवी पत्नी घनश्याम राजभर निवासी घाटमपुर के नाम से सस्ते गले की दुकान आवंटित है। जब राशन पकड़ा गया और उस समय संचालिका की खोजबीन हुई तो बताया गया कि संचालिका अपने भाई के घर राखी बांधने गई है। वह आई नहीं है। सवाल जब यह उठता है कि जब संचालिका मौजूद नहीं थी तो फिर सस्ते गले की दुकान को खोला किसने? वहां रखे बोरी के मुंह खुला कैसे? वही बोरे उलाट कर गेहूं भरा गया था। उसका मुंह जिस रस्सी से बांधा गया था।उसी प्रकार की रस्सी गोदाम में भी मिली । बतौर  मार्केटिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि ड्राइवर से पूछे जाने पर उसने बताया कि यह गेहूं घाटमपुर निवासी एच एन पाल का है ।एच एन पाल घाटमपुर के प्रधान पुष्पा देवी के पति हैं ।सवाल यह है कि अगर यह गेहूं व्यक्तिगत था तो फिर रैन बसेरा में क्यों रखा गया था जहां सरकारी गेंहू रखा गया है।यह कई सवाल है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है ।जहां रेन बसेरा है वहीं पर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी का निवास भी है। घाटमपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शुभम प्रताप सिंह ने जिला अधिकारी बलिया को पत्रक देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर मनियर थाना अध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर के द्वारा मुझे तहरीर नहीं मिली है। वह अपना रिपोर्ट एसडीएम साहब को सौंपेंगे ।अगर हमको तहरीर मिलेगी तो मैं मुकदमा दर्ज करूंगा ।जबकि मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर दो बार कॉल करने के बावजूद भी फोन नहीं उठाया गया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments