हाकी डंडे से मारकर एक को किया गंभीर, मुकदमा दर्ज
हल्दी। स्थानीय गांव में शनिवार को बच्चों ने आपस में मार-पीट की जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धर-पकड़ में जुट गई है।
हल्दी के पश्चिम टोला निवासी हीरालाल यादव व लक्ष्मण यादव के लड़कों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।इसी बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमें हीरालाल यादव का लड़का मोनू यादव 17 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने मोनू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। रविवार को मोनू के चाचा जवाहर यादव ने तीन लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने 308 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छोज-बीन शुरु कर दिया है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments