Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद ने बांटा आयुष्मान कार्ड

  



मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के  सभागार में मंगलवार को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

बतौर मुख्य अतिथी सांसद रबिन्द्र कुशवाहा ने करीब एक दर्जन आयुष्मान कार्ड लाभार्थियो में वितरण के बाद उपस्थित लोगों को बताया कि गांवों में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को ईलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने के उद्देश्य से यह कार्ड दिया जा रहा है। सांसद ने खण्ड विकास अधिकारी इरशाद अहमद को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की सुविधाओं को पात्रों तक पहुंचाया जाय। जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो। आयुष्मान कार्ड स्मार्ट फोन से बनाना और सरल कर दिया गया है। जिससे गांवों के लोग स्वयं ही बना सकते हैं। उस प्रक्रिया को सभी ग्राम पंचायतों में स्मार्ट फोन से बनने वाली प्रक्रिया को गांवों में प्रधान व सचिव के माध्यम से प्रचार प्रसार कराकर पात्र लाभार्थियों तक जानकारी उपलब्ध कराई जाय। जिससे लोग लाभान्वित हो सकें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर जन तक लाभ पहुंचाने में योगदान स्थापित करने पर बल दिया। इस मौके पर ब्लांक प्रमुख सपना सोनी, पूर्व प्रधान श्री निवास मिश्रा, प्रधान अशोक पाठक, शारदा नंद साहनी, विशाल वर्मा, गोपाल सोनी, संजय सिंह, शुभम सिंह, अतुल कुमार सिंह, नसीम अहमद, ओम् प्रकाश सिंह, विनय सिंह, मदन सिंह, बिजेंद्र सिंह रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments