करंट के चपेट में आने से लाइन मैन घायल
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के चरजपुरा गांव के निकट विद्युत ट्रांसफार्मर पर कार्य करते समय अचानक बिजली आ जाने के कारण प्राइवेट लाइन मैन बबलू वर्मा (30) निवासी चांदपुर बिजली की चपेट में आने घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल चिकित्सको ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय हैं कि रविवार को उक्त गांव के निकट ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था । जहाँ प्राइवेट लाइन मैन कमलेश वर्मा व बबलू वर्मा ट्रांसफार्मर पर कुछ काम कर रहे थे कमलेश वर्मा ट्रांसफार्मर से नीचे उतर आए। और बबलू वर्मा उतरने ही वाला था कि अचानक बिजली आ गई और व गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बाबत पूछने पर अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने बताया कि बिना सट डाउन बबलू वर्मा ट्रांसफार्मर पर चढ़े थे।
By Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments