नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत रैली
बलिया : नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष शांति देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को बैरिया में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई और घर घर जाकर मिट्टी एकत्र कर अक्षत के साथ कलश में भरा गया । इस कार्यक्रम में शांति देवी के अलावा लिपिक आनंद कुमार गुप्ता, राजकुमार वर्मा, लालबाबू पासवान, राकेश पासवान, वृंदा यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।
By : Dhiraj Singh


No comments