Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

13 वर्षीय बालक लापता



चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के मर्ची खुर्द निवासी आयशा खातून पत्नी अलाउद्दीन अंसारी ने मुकामी थाने में लिखित तहरीर दिया है कि उसका 13 वर्षीय पुत्र खालिद अंसारी 2 अक्टूबर से ही लापता है। उसे उसे हम लोगों ने अपने सभी रिश्तेदारों व हर संभावित जगहों पर ढूंढा पर उसका कोई पता नहीं लग सका है।

गौरतलब है कि ऐसे ही एक बार और उक्त बालक 11 जून 2023 को घर से बाजार आया था और लापता हो गया था जिसके गुमशुदी की रिपोर्ट थाने में कराई गई थी। 10 दिन के बाद मर्ची खुर्द ग्राम प्रधान रोहित राजभर जो किसी काम से गाजीपुर गए थे तभी स्टेशन पर उसे खालिद घूमते हुए दिख गया। ग्राम प्रधान उस बालक को अपने साथ घर ले आकर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया था। फिर यह दूसरी बार लापता हो गया है। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments