40 पेटी बीयर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मांझी घाट पर नाव से तस्करी के लिए बिहार ले जाते समय 40 पेटी बियर चांद दियर पुलिस ने सोमवार को तड़के सुबह सरयू तट से बरामद किया है। एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि शेष तीन तस्कर भागने में सफल रहे।
चांद दियर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीयो के अनुसार बरामद बीयर लेकर चांद दियर पुलिस थाने पहुंची है। गिरफ्तार तस्कर अर्जुन यादव निवासी बहेरी थाना खजूरी का रहने वाला हैं। इस बियर बरामदगी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
By- Dhiraj singh
.jpeg)

No comments