बलिया में तेज रफ्तार टेम्पो ने सो रहे लोगों कुचला चार लोगों की मौत, एक दर्जन घायल
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पर रविवार की तड़के तेज रफ्तार टेम्पो सो रहे लोगों को टक्कर मारते हुए पलट गया। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। जबकि चार लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा जिला अस्पताल सात- आठ लोगों का उपचार चल रहा है। तीन लोगों को वाराणसी रेफर किया। सभी घायल मऊ जिला के सदर चौक मस्जिद के रहने वाले हैं। यह लोग चिलकहर क्षेत्र में किसी के यहां बावर्ची का काम करने आए हुए थे। वहाँ काम करने के बाद आराम कर रहे थे। जिन्हें टेम्पो टक्कर मार पलट गया।
By- Dhiraj Singh


No comments