पकड़ी धाम स्थित मां काली का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता
बलिया। फेफना क्षेत्र के पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर में विजयादशमी के दिन मंगलवार को मां काली का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। भक्त मां को प्रसाद चढ़ा कर मन्नतें मां रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां को खप्पर और भोग आदि चढ़ाया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के पुजारी राम बदन भगत के अलावा मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्य तत्पर रहे। इस दौरान जनपद के अलावा, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर और बिहार के छपरा, सिवान, बक्सर, चौसा, आरा, भभुआ आदि जिले के लोग मां का दर्शन करने के लिए आए थे। इस दौरान व्यवस्था संभालने में शुभ नारायन, मनोज, गोपाल, सुरेंद्र, भुवर, अनिल सिंह, सुदर्शन पासवान, राहुल, अखिलेश, रंगलाल, गंगा चौधरी आदि जुटे रहे।
By- Dhiraj Singh



No comments