सीएचसी रेवती पर आधा दर्जन चिकित्सक के है पद, किन्तु कार्यरत है एक
रेवती (बलिया) वायरल फीवर व डेंगू के प्रसार के चलते सीएचसी पर ओपीडी में मरिजों का दबाव बढ़ गया है। ओपीडी में प्रति दिन लगभग डेढ़ से दो सौ मरिज आ रहे हैं। वर्तमान में प्रभारी अधीक्षक डा. रोहित रंजन व दिनेश सिंह ,दो चिकित्साधिकारी कार्यरत हैं। इसमें भी चार दिन पूर्व डा. रोहित रंजन की पोस्ट ग्रेजुएशन आई के लिए पीजी मेरठ में स्थानांतरित होने से नगर क्षेत्र की अढ़ाई लाख की आबादी की स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अकेले डा. दिनेश सिंह को देखना पड़ रहा है। चीफ फार्मासिस्ट का पद भी दो माह से रिक्त चल रहा है। संदीप शर्मा एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति है शेष वर्तमान में पीएससी, सहतवार हुसेनाबाद,भोपालपुर व कुसौरीकला में कार्यरत फार्मासिस्ट से सीएचसी पर कार्य लिया जा रहा है। आयुष चिकित्सक के रूप में डा. अनिता यादव, डा. अरविंद वर्मा, डा. बद्रीराज यादव, डा. फैज कार्यरत हैं। जिसमें डा. अनिता यादव तीन दिन सोनबरसा ड्यूटी करती हैं।
सायं वह रात में किसी चिकित्सक के न रहने पर इमरजेंसी का कार्य फार्मासिस्ट क्रमशः अशोक यादव, राजकुमार, संदीप शर्मा को देखते हैं। गंभीर रूप से पीड़ित तथा एक्सीडेंटल केश आने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीधे ज़िला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया जाता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान ने विधायक केतकी सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए सीएचसी रेवती पर विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति की मांग की हैं।
पुनीत केशरी
No comments