नीलगाय बाइक की टक्कर में दो युवक का घायल
बलिया : बैरिया क्षेत्र के रेवती लालगंज मार्ग पर दलपतपुर गांव के निकट बुधवार को नीलगाय से बाइक टकरा जाने के कारण बाइक सवार रेवती निवासी संतोष यादव (25), महेश यादव (20) घायल हो गए दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया वहीं उनके जेब में मिले मोबाइल से उनके परिजनों को घायल होने की सूचना दी इसके बाद दोनों घायलों के परिजन सोनबरसा अस्पताल पहुंच गए और बेहतर इलाज के लिए अपने साथ बलिया ले गए।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments