तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोग गंभीर, रेफर
बलिया । बैरिया थाना अंतर्गत एनएच-31 पर पांडेपुर ढाला के पास शनिवार की शाम सामने से आ रही तेज रफ्तार कमांडर जीप से बाइक टकराई। जिसमें बाइक सवार संतोष कुमार 32 वर्ष हुआ सीताराम निषाद 25 वर्ष सड़क पर गिरकर छटपटाना लगे। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कमांडर जीप दुर्घटना के बाद बैरिया के तरफ भाग निकली। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचवाया। जहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार भी तेजी से बलिया के तरफ जा रहे थे, जबकि सामने से आ रही सवारी से भरी कमांडर जीप भी तेजी से बलिया के तरफ से आ रही थी। कमांडर से टकराने के बाद बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे बंधे पर जाकर फिर नीचे गिरी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे थे। सूचना के बाद घायल बाइक सवारों के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचकर वहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए ले गए।
By- Dhiraj Singh
No comments