पेड़ से टकराकर बाईक पलटने से बाईक सवार दो घायल
रेवती (बलिया) रेवती- पचरूखिया मार्ग पर जे एस मेमोरियल स्कूल के समीप गुरुवार की देर शाम पेड़ से टकराकर बाईक पलटने से बाईक सवार दो युवक घायल हो गए।
25 वर्षीय सतेन्द्र साह व 18 वर्षीय कमलेश साह निवासी गांव शुकुलछपरा एक बाईक से रेवती से गांव शुकुलछपरा जा रहें थे। अचानक बाईक पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला ने दोनो को ई रिक्शा से सीएचसी रेवती पहुंचाया। सतेन्द्र का उपचार सीएचसी पर तथा गंभीर रूप से घायल कमलेश को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
.jpeg)

No comments