नारीशक्ति वंदन कार्यक्रम की तैयारियों के पुख्ता इंतजाम का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया निरीक्षण
बलिया । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह बुधवार को ग्राम पिंडहरा(मैरीटार) में मुख्यमंत्री के आगमन पर होने वाले नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन की पुख्ता तैयारीयों के दृष्टिगत जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
मंत्री जी ने यहां पर जनसभा स्थल के पास में क्रू मेंबर , वीआईपी के बैठने और हेलीपैड एवं मंच का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी तैयारियों का बारीकी से विस्तृत जानकारी लेकर कार्यों में तेजी लाने और कार्य समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद रवींद्र कुशवाहा, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर,विधायिका केतकी सिंह, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,सीआरओ त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
By- Dhiraj Singh


No comments