गौरी भईया खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता में रतसर की टीम ने मारी बाजी
रतसर (बलिया) गौरी भईया खेल महोत्सव के ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन शनिवार को गड़वार ब्लाक क्षेत्र के रतसर इण्टर कालेज खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में तपनी की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पचखोरा की टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया। सरयां और मुबारकपुर के बीच हुए मुकाबले में मुबारकपुर ने सरयां की टीम को सात विकेट से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। रतसर औैर त्रिकालपुर के बीच खेले गए मैच में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए रतसर की टीम नौ विकेट से त्रिकालपुर की टीम को पराजित कर दिया। रतसर टीम की तरफ से आदित्य कुमार उर्फ तेजा सिंह ने 34 रन एवं अमित सिंह ने 40 रन का योगदान दिया। वहीं नाक राउण्ड में तपनी और मुबारकपुर के बीच मुकाबला चल रहा था। मैच में अंपायर की भूमिका में अमित सिंह एवं रवि गिरि,स्कोरर लखन सिंह एवं कमेंन्टेटर की भूमिका में अंगद यादव रहे। पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उमेश सिंह,देवेन्द्र गिरि, दुनटुन उपाध्याय, मनोज सिंह,पिन्टू उपाध्याय,योगेश राय,राकेश गुप्ता, सोनू सिंह,प्रमोद चौहान,अशोक सिंह,विनय शुक्ला एवं वेद प्रकाश मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments