Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनपद सभागार परिषद में आयोजित भगवान धन्वंतरि पूजन एवं आयुर्वेद दिवस समारोह में जिलाधिकारी ने किया प्रतिभाग




बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शुक्रवार को जनपद सभागार परिषद में आयुष मेडिकल एसोसिएशन इंडिया इकाई बलिया द्वारा आयोजित भगवान धन्वंतरी पूजन एवं आयुर्वेद दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर सभा में उपस्थित आयुष विभाग के चिकित्सको को संबोधित किया।


जिलाधिकारी ने भगवान धनवंतरी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्राचीन काल में हमारे ऋषियों और मुनियों ने वेद और पुराणो की रचना कर आयुष चिकित्सा से संबंधित बहुत सी जानकारियों का उल्लेख किया है। दूसरे देश के वैज्ञानिकों ने हमारे इसी पद्धति को चुराकर अपना रिसर्च बता रहे हैं। इन दवाओं के उपयोग का तात्कालिक लाभ तो नहीं होता, इसमें कुछ समय लगेगा,लेकिन आयुर्वेद और होम्योपैथिक जैसी चिकित्सा के माध्यम से व्यक्ति के रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। लोगों में यह जागरूकता फैली है कि एलोपैथिक दवाएं खाने से साइड इफेक्ट होते हैं, इस कारण से पिछले कुछ वर्षों में लोगों का रुझान होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा की तरफ बढ़ा है। उन्होंने इस चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों को इस प्रकार के आयोजन और आगामी त्योहारों के लिए बधाई दी। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अंगवस्त्र एवं भगवान धन्वंतरि की फोटो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



By- Dhiraj Singh

No comments