Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अपनों से मिलाने के नाम पर 904 लोगों को लगाया चूना, गिरफ्तार

 


मऊ। किसी कारणवश अपनों से दूर हुए लोगों को वापस लाने के लिए जिन अभिभावकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।इन लोगों के इस जागरूकता का फायदा उठाकर जिले के एक युवक ने दिल्ली के नौ सौ से ज्यादा लोगों को खोए अपनों से मिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये का धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे दिया। इस मामले में एक शिकायत पर गत दिनों पहुंची दिल्ली पुलिस ने मऊ के एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेते गई। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित साइबर क्राइम कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने दी। यह उन्होंने सोशल मीडिया का दुरूप्रयोग के बड़े और ताजा उदाहरण के तौर पर मौजूद लोगों को समझाया।





घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली की बरारी थाना की पुलिस ने अपने यहां दर्ज एक मामले में मऊ शहर के रहने वाले श्याम सुंदर चौहान को गिरफ्तार किया है । श्याम सुंदर ने ऑनलाइन के जरिए करीब 904 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है।जानकारी देते हुए बताया कि किसी के द्वारा गुमशुदा लोगों की खोज के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाले जाते थे, जिसमें श्याम सुंदर चौहान उसे नंबर पर फोन कर जानकारी देने और पता बताने के आवाज में पैसों की ठगी करता था। उसने हजारों की संख्या में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। लेकिन जब इस ठगी का मामला दिल्ली की बरारी थाना में रिपोर्ट हुआ। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले पर एक्शन लिया और वह मऊ पुलिस के संपर्क में आई और मऊ से श्याम सुंदर चौहान की गिरफ्तारी की। एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि किसी प्रकार की कोई भी अगर फोन आपको आता है पैसे के लेनदेन की बात करता है तो आप उसकी जांच करें तभी आप उसे पर कोई कदम उठाए।



By- Dhiraj Singh

No comments