राज किशोरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में हुआ कार्यशाला का आयोजन
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित राज किशोरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में व्यक्तिगत विकास शिक्षण अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि विशेष एवं दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षित करने के लिए यहां पर योग्य प्रशिक्षु तैयार होते हैं। इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण कालेज के विकास के लिए जहां जरूरत पड़ेगी,हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेगें। प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर उपाध्याय ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने बताया कि इस पिछड़े क्षेत्र में इस तरह के विशेष डीएलएड जैसे कोर्स को लाकर के विद्यालय परिवार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण से संबन्धित बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रबंधक अंजनी उपाध्याय ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को उमाशंकर शुक्ल, चन्दा तिवारी,रोली सिंह,ज्ञानेन्द्र उपाध्याय,विष्णु कुमार मिश्रा, दयाशंकर तिवारी, रिंकू दुबे,रामजी चौबे,सरोज दुबे आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य सहित प्रशिक्षु मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments