अपमिश्रित शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
बलिया : बैरिया पुलिस ने 60 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री के साथ शुक्रवार को दो लोगों को शोभा छपरा मठ धज्जू गिरी मार्ग पर पुलिया के निकट से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया। जब दोनों लोग मोटरसाइकिल पर अपमिश्रित शराब लेकर तस्करी के लिए बिहार सप्लाई देने के लिए जा रहे थे।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के भाकर गांव निवासी मनोज पासवान व राहुल कुमार हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो जरिकेन में 60 लीटर अपमिश्रित शराब लेकर बिहार जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर शराब के अलावा एक झोले से फिटकरी, नौसादर व अन्य केमिकल भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को 60(1) आबकारी अधिनियम व आईपीसी की धारा 272, 73 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।वहीं उनकी मोटरसाइकिल व शराब को जप्त कर लिया गया है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments