दवा की कमी से आयुर्वेदिक चिकित्सालय का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है क्षेत्रवासियों को
रेवती (बलिया) एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा की तरफ लोगों का रूझान बढ़ रहा है। सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
रेवती में पहले आयुर्वेदिक चिकित्सालय किराया के मकान में संचालित होता था। सन 2011 से आयुर्वेदिक चिकित्सालय का संचालन नये भवन में हो रहा है। वर्तमान में इस चिकित्सालय पर एक डा. अमरेश कुमार मिश्र तथा एक वार्ड ब्याय मनोज शर्मा, मात्र दो लोगों का स्टाप है। यहां कार्यरत चिकित्साधिकारी सप्ताह में एक दिन बुधवार को ओपीडी देखते हैं। शेष दिन अन्यत्र ड्यूटी रहती है। बीते छ माह से विभिन्न रोगों की दवा का अभाव रहता है। दवा की कमी से यहां ओपीडी में प्रति दिन अढ़ाई से तीन दर्जन ही मरिज आते हैं। जिसके चलते इसका समुचित लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रहा है। भाजपा नेता व नगर पंचायत रेवती के सभासद भोला ओझा ने इस संबंध में संबंधित विभाग के आला अधिकारी से यहां पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने की मांग की हैं।
पुनीत केशरी
No comments